ढेर सारी अनुवाद कंपनियां आजकल अनुवाद कार्य का ऑफर अनुवादकों को भेज रहीं हैं।ये कंपनियां बड़े गर्व से 50 पैसा प्रति शब्द अनुवादक को मजदूरी देने की बात करती हैं।आज बैठे बैठे मैं एजेंसियों द्वारा दिये जाने वाली इस रकम की समीक्षा करने का प्रयास किया। जवाब बड़ा ही चौंकाने वाला आया। आप भी देखिए:-
मेल द्वारा प्राप्त सामग्री(अनुमानित 300 शब्द प्रति पेज)
1. प्राप्त सामग्री के प्रिंट का खर्च प्रति पेज। :₹5.00
2.टंकण का खर्च। प्रति पेज। :₹30.00
3. प्रूफ रीडिंग प्रति शब्द @20 पैसा । :₹60.00
4. इंटरनेट और बिजली खर्च प्रति दिन ₹15.00
- --///-----------------
---- उपरोक्त कुल:₹110.00
50 पैसा प्रति शब्द औसत 300 शब्द के एक पृष्ठ पर प्राप्त मजदूरी 300x0.50=₹150.00
खर्च निकालकर अनुवादक की मजदूरी ₹150-110=₹40.00
अब एक पेज के अनुवाद में औसतन 40 मिनट से 1 घंटे का समय लग सकता है। अर्थात अनुवादक को प्रति घंटा ₹40.00 की दर से औसतन 8 घंटे की मजदूरी के लिये कुल ₹320/- मिलता है।
इस आधार पर मुझे लगता है कि 50 पैसे प्रति शब्द की दर से अनुवाद करने की बजाय कुछ और ही कर लिया जाए।
आज एक एजेंसी ने मुझे 60 पृष्ठ के अर्जेंट अनुवाद कार्य के लिये बड़े गर्व से ₹1000/- देने की पेशकश की। जो ₹16.66/- प्रति पेज की मजदूरी निकलती है। मैंने उन्हें हिसाब समझाया कि आप अनुवाद करवाना चाहती हैं या अन्य-बाद।
कृपया विद्वजन राय दें।