गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

पूर्व सैनिकों को आंध्र विश्वविद्यालय देगी स्नातक की डिग्री ANDHRA UNIVERSITY WILL AWARD GRADUATION DEGREE TO EX SERVICEMEN

 पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है । सेवानिवृत्त सैनिक अब आंध्र विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पा सकते हैं । इस संबंध में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा जारी पत्र इस लिंक पर उपलब्ध है । विवरण के आधार पर इच्छुक पूर्व सैनिक डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं । 

Link

 : https://iafpensioners.gov.in/ords/dav_portal/r/133/files/static/v1030/assets/pdf/100_1_SOP_for_award_of_Graduation_Certificate_in_BA__HRM__by_Andhara_University_to_ESM.pdf

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

अनुवाद में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/PG डिप्लोमा कहाँ से किया जा सकता है . DETAILS OF INSTITUTES OFFERING COURSES IN TRANSLATION

हर वर्ष विभिन्न सरकारी,स्वायत्त संस्थानों ,सरकारी उपक्रमों तथा बैंकों में भारी संख्या में अनुवादक एवं राजभाषा अधिकारी की भर्ती निकलती है । इनमें सबसे अधिक संख्या में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्तियाँ दी जाती हैं।  कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लगभग 200 से 250 रिक्तियाँ हर वर्ष निकाली जाती हैं । इसमें चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न मंत्रालयों अथवा अन्य सरकारी संस्थानों में तैनात किया जाता है । इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता में एम हिंदी के साथ ही अनुवाद में प्रमाणपत्र(certificate)/डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम होना अत्यावश्यक है । जानकारी के अभाव में अभ्यर्थियों के लिए यह तय  कर पाना कठिन हो जाता है कि यह पाठ्यक्रम कहाँ से और कैसे करें।विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों द्वारा अनुवाद में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं । इनमें से कुछ पत्राचार माध्यम से तथा कुछ नियमित पाठ्यक्रम चलाते हैं । हालांकि आज के समय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से अधिकांश लोग अनुवाद में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं और सफल होकर विभिन्न विभागों की नौकरियों में तैनात होते हैं । इसके अलावा अन्य कई संस्थान भी हैं जिनके बारे में कुछ जानकारी निम्नवत है :-

सर्टिफिकेट कोर्स

डिप्लोमा

पी जी डिप्लोमा

अन्य पाठ्यक्रम

 

 

उत्तर प्रदेश – राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय

 

आगरा  विश्वविद्यालय(के एम इंस्टीच्युट )

 

 

हरियाणा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय

 

 

 

पीजी डिप्लोमा-एम डी यू, रोहतक

 

 

 

तमिलनाडु – अन्नामलाई यूनिवर्सिटी

तमिलनाडु – अन्नामलाई यूनिवर्सिटी

 

 

हैदराबाद विश्वविद्यालय

हैदराबाद विश्वविद्यालय

 

 

 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

 

 

 

स्वामी रमानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय  

 

 

 

पुणे विश्वविद्यालय

पुणे विश्वविद्यालय

 

 

 

सवित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय,पुणे

 

 

मुंबई विश्वविद्यालय

 

 

 

 

 

 

केरल विश्वविद्यालय

 

तमिलनाडु विश्वविद्यालय थंजाउर

मदुरै कमराज विश्वविद्यालय

 

 

 

 

विश्व भारती विश्वविद्यालय

 

 

 

वीर नर्मद दक्षिण विश्वविद्यालय  विश्वविद्यालय-गुजरात

 

 

www.sndt.ac.in

 

 

 

mgsu बीकानेर

 

 

 

ओड़ीशा स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी संबलपुर

https://www.osou.ac.in/programmes.php

 

सरगुजा विश्वविद्यालय,छत्तीगढ़

 

 

 

 

डी ए वी कॉलेज,चंडीगढ़

 

 

 

 

 

दिल्ली विश्वविद्यालय

 

 

 

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

 

डी ए वी कॉलेज,चंडीगढ़

 

 

 

साउथ त्रावणकोर हिन्दू कॉलेज

 

 

 

 

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय

 

 

वर्धमान महावीर ओपन युनिवर्सिटी,

वर्धमान महावीर ओपन युनिवर्सिटी

  कुछ अन्य संस्थान :

 Dakshin bharat hindi prachar sabha madras[ DBHP SABHA]


अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सूची अद्यतन की गई है । यदि अन्य किसी संस्था की जानकारी पाठक वर्ग को हो तो वे इस सूची में उस विवरण को जोड़ने के लिए मुझे binayshukla02@gmail.com पर संदेश के माध्यम से बता सकते हैं । 

किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पूर्व अभ्यर्थी यह जांच लें कि संस्थान मान्यता प्राप्त हो । इस संबंध में निम्नलिखित विवरण अवश्य देख लें  :

 As per Ministry of Human Resource Development Notification dated 10.06.2015 published in the Gazette of India all the degrees/ diplomas/ certificates awarded through Open and Distance Learning mode of education by the Universities established by an Act of Parliament or State Legislature, Institutions Deemed to be Universities under Section 3 of the University Grants Commission Act, 1956 and Institutions of National Importance declared under an Act of Parliament stand automatically recognized for the purpose of employment to posts and services under the Central Government provided they have been approved by the Distance Education Bureau, University Grants Commission. Accordingly, unless such degrees are recognized for the relevant period when the candidates acquired the qualification, they will not be accepted for the purpose of Educational Qualification.

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

ई. एम. आर. एस. टीचिंग स्टाफ चयन परीक्षा (ई. टी. एस. एस.ई.) -2021 EMRS Teaching Staff Selection Exam (ETSSE)-2021

 ई. एम. आर. एस. में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आया है । इस रिक्ति से संबंधित विवरण के लिए इस लिंक पर जाएँ :

https://recruitment.nta.nic.in/WebinfoEMRSRecruitment/Page/Page?PageId=5

अन्य जानकारी 

ऑनलाइन फॉर्म भरना प्रारंभ : 01.04.2021

फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर  सकते हैं 

https://testservices.nic.in/examSys21/root/home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFdqVw5d1Hsg1BbBpPbT8rxDOtpgNgE3eKWpyOaFUk0KU


अंतिम तिथि : (upto 23:50 hrs of 30.04.2021)

शुल्क - Principal & Vice Principal -Rs. 2000/-

            PGT & TGT -Rs. 1500/-

परीक्षा की संभावित तिथि : मई 2021 का अंतिम सप्ताह 

 विशद जानकारी के लिए कृपया ऊपर दिए गए वेबसाइट लिंक पर जाएँ 

परीक्षा के बाद परिणाम इस वेबसाइट पर देखा जा सकता है :

https://recruitment.nta.nic.in/WebinfoEMRSRecruitment