बुधवार, 16 सितंबर 2020

SSC NORTHERN REGION TRANSLATORS EXAM DV ADMIT CARD LINK

 https://www.sscnr.net.in/newlook/CallLetter_JHT_2019/Instructions.aspx

कागजात सत्यापन के लिये एसएससी उत्तरी क्षेत्र के अभ्यर्थी ऊपर के लिंक से अपने प्रवेशपत्र निकाल लें।

SSC NR ADMIT CARD कृपया इस लिंक से DOWNLOAD करें।

शनिवार, 5 सितंबर 2020

An accidental Teacher एक साक्षात्कार

 शिल्पांचल के शेर नाम से मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर साक्षात्कार की एक सीरीज की थी। उसी कड़ी में एक्सीडेंटल टीचर नाम से एक कड़ी में श्री दीपक कुमार जी का साक्षात्कार लिया था।दीपक जी ने अपने कौशल से तमाम बच्चों को पढ़ाई के अलावा जीवन कौशल में सिद्धहस्त किया है और उनका यह प्रयास आज भी जारी है।आज शिक्षक दिवस पर पुनः प्रस्तुत।🙏🏻

https://youtu.be/pfk5jzaEj3g

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

LEGAL TRANSLATION

 

Please translate this passage into Hindi


Ministry of Law and Justice is the oldest limb of the Government of India dating back to1833 when the Charter Act 1833 was enacted by the British Parliament. The said Act vested legislative power in a single authority for the first time, namely the Governor General of Council, by virtue of this authority and the authority vested under him under section 22 of the Indian Councils Act 1861 to 1920. After the commencement of the Government of India Act 1919 the legislative power was exercised by the Indian Legislature constituted thereunder. The Government of India Act 1919 was followed by the Government of India Act 1935. With the passing of the Indian Independence Act 1947, India became a Dominion and the Dominion Legislature made laws from

1947 to 1949 under the provisions of section 100 of the Government of India Act 1935 as adapted by the India (Provisional Constitution) Order 1947. Under the Constitution of India which came into force on the 26th January 1950 the legislative power is vested in Parliament.


अनुवाद

कानून और न्याय मंत्रालय भारत सरकार के सबसे पुराने अंग हैं, जब ब्रिटिश संसद ने चार्टर अधिनियम 1833 अधिनियमित किया था।इस अधिनियम के अंतर्गत पहली बार, अर्थात् परिषद के गवर्नर जनरल ने, इस प्राधिकार के कारण और भारतीय परिषद् अधिनियम 1861 से 1920 के बीच उसके अधीन विहित प्राधिकार के द्वारा, एक ही प्राधिकारी में विधायी शक्ति का उपबंध किया.भारत सरकार अधिनियम 1919 के प्रारंभ होने के बाद, उसके अधीन गठित भारतीय विधानमंडल ने विधायी शक्ति का प्रयोग किया.भारत सरकार अधिनियम 1919 के बाद भारत सरकार अधिनियम 1935 लागू हुआ।भारत के स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के पारित होने के बाद भारत डोमिनियन बन गया और डोमिनियन विधानमंडल ने उसके द्वारा विधियां बनाई।

भारत सरकार अधिनियम, 1935 की धारा 100 के प्रावधानों के तहत 1947 से 1949 तक भारत (अनंतिम संविधान) आदेश 1947 के अनुसार अनुकूलित।भारत के संविधान के अधीन जो 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ, संसद में विधायी शक्ति निहित है।

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

IBPS हिंदी अधिकारी चयन परीक्षा साक्षात्कार के प्रश्न अभ्यर्थी की जुबानी

 मध्यप्रदेश के श्री निखिलेश सोनी जी का अनुभव उनकी जुबानी


*आप सभी को मेरा नमस्कार*,मेरा नाम निखलेश सोनी है। मैं मध्य प्रदेश का निवासी हूं। *कल मेरा IBPS  (हिंदी अधिकारी)का साक्षात्कार था*। जिसका मैं आप सभी से अनुभव साझा करना चाहता हूं। 


सबसे पहले तो मैं *विनय सर और राजेश सर* को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा। जिन्होंने मुझे साक्षात्कार से पहले साक्षात्कार जैसा माहौल प्रदान कर मुझे बहुत मदद की। जिसका मुझे साक्षात्कार में लाभ मिला ।

साक्षात्कार का माध्यम *ऑनलाइन* था, जो की माइक्रोसॉफ्ट *teams app* पर लिया गया।

 *आइए अब मैं आपको साक्षात्कार में पूछे गए प्रश्नों के बारे में बताता हूं-

1. सबसे पहले उन्होंने मुझसे पूछा कि आपका स्नातक में बीकॉम था,तो आप हिंदी क्षेत्र में करियर क्यों बनाना चाहते हो वाणिज्य क्षेत्र में क्यों नहीं।

2. आईबीपीएस के बारे में आप क्या जानते हो?

3 आपकी रूचि क्या है तथा आपकी रूचि हमारे  संस्थान में क्या काम आ सकती है?

4. चार से पांच पारिभाषिक शब्द दिए थे जिनमें से थे- Credit (credit के दो मतलब बताइये),इवेलुएशन, Dedicated, बाकी मुझे अभी याद नहीं है।

5. आप किस जगह से हो वहां पर कौन सी फसल होती है।

6. मैंने जब फसल के बारे में बताया तो उन्होंने पूछा कि वर्तमान में उसने कुछ कीर्तिमान स्थापित किया है? जिसके बारे में मैंने बता दिया।

7. आप जहां नौकरी क्यों करना चाहते हो?

8. कभी भविष्य में आपको किसी  और संस्थान में नौकरी मिलती है? तो आप इस संस्थान में रहेंगे या इसे छोड़कर चले जाएंगे?

9. अपने परिवार के बारे में बताइए?

10. आपको पता है आईबीपीएस का मुख्यालय मुंबई में है आप आपके शहर से इतनी दूर आकर नौकरी कर कर सकेंगे?

11. राजभाषा नीति के बारे में बताइए?

12. आप जिस पद पर आना चाहते हो उसके कार्य क्या होते  है वह बताइए?

बस इतने ही प्रश्न पूछे गए.