दिनांक 26 नवंबर को अनुवादक और प्राध्यापक चयन के लिए कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा होने जा रही है । इस परीक्षा के लिए लगभग 88 हजार आवेदन आए हैं । अब प्राध्यापक का पद सहायक निदेशक के रूप में परिवर्तित हो गया है अतः आयोग ने अभी कल ही अपने वेबपेज पर एक पत्र डालकर यह सूचना प्रसरित की है कि इस परीक्षा में प्राध्यापक की परीक्षा नहीं होगी । आयोग का उक्त पत्र इस लिंक पर उपलब्ध है ।
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/FinalCorrigendumofJHT-2019_21112019.pdf