शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

कर्मचारी चयन आयोग ने अनुवादक चयन परीक्षा 2019 के प्राध्यापक की परीक्षा निरस्त किया


दिनांक 26 नवंबर को अनुवादक और प्राध्यापक चयन के लिए कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा होने जा रही है । इस परीक्षा के लिए लगभग 88 हजार आवेदन आए हैं । अब प्राध्यापक का पद सहायक निदेशक के रूप में परिवर्तित हो गया है अतः आयोग ने अभी कल ही अपने वेबपेज पर एक पत्र डालकर यह सूचना प्रसरित की है कि इस परीक्षा में प्राध्यापक की परीक्षा नहीं होगी । आयोग का उक्त पत्र इस लिंक पर उपलब्ध है ।

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/FinalCorrigendumofJHT-2019_21112019.pdf


गुरुवार, 7 नवंबर 2019

MOCK TESTS मॉक टेस्ट : अनुवादक परीक्षा के लिये मॉक टेस्ट




आज के मॉक टेस्ट में हिंदी के व्याकरण ज्ञान की जांच के लिये विशेष प्रश्न। इसे हल करने के लिये पहले quiz maker एप्प डाउनलोड कर लीजिये।
https://drive.google.com/file/d/1glZLbnBZdSlole_lcwwYNlPJ_9bmqj8O/view?usp=drivesdk