शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

RRB RECRUITMENT: PROBLEM IN FORM FILLING यह करके देखें

 भारतीय रेल में शिक्षकों तथा अनुवादकों की भर्ती आई है।भर्ती प्रक्रिया के फॉर्म भरने में लोगों को काफी असुविधा आ रही है विशेषकर उनको जिनको अंग्रेजी शिक्षक और अनुवादक दोनों के फॉर्म भरने हैं। उनके लिए एक सलाह :-

1. पोस्ट ग्रेजुएशन में एम ए अंग्रेजी चुनें

2.ग्रेजुएशन में हिंदी as one of the subjects option वाला बयान चुने

3. फोटो का बैकग्राउंड सफेद रखें

4. काली स्याही से एक box बनाकर उसमें नीली स्याही से हस्ताक्षर करें और उसे अपलोड करें।