मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

IGNOU PGDT ASSIGNMENTS 2025

 LINK FOR ASSIGNMENT MTT033 




इस लिंक पर जाकर आप MTT033 का प्रश्नपत्र(ASSIGNMENT) डाउनलोड कर लीजिए। यह पाठ्यक्रम इस वर्ष नया जोड़ा गया है।





गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

IGNOU STUDY MATERIAL FOR NEWLY ADMITTED STUDENTS IN PGDT(POST GRADUATE DIPLOMA IN TRANSLATION)

 


IGNOU Post Graduate Diploma in Translation(PGDT) पाठ्यक्रम में जनवरी 2025 के सत्र से एक और विषय जोड़ा गया है । हालांकि इस बार अभी तक विश्वविद्यालय ने असाइनमेंट की प्रतियाँ वेबसाइट पर अपलोड नहीं की है तथा जो विद्यार्थी अभी से पढ़ने के शौकीन हैं वे निम्नलिखित लिंक पर जाकर विविध सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं:-


PGDT में जुड़े नए पाठ से संबंधित अध्ययन सामग्री का लिंक 

http://egyankosh.ac.in//handle/123456789/93699


PGDT  अध्ययन सामग्री का लिंक 

https://egyankosh.ac.in/handle/123456789/49632/browse?type=title&submit_browse=Title

बुधवार, 2 अप्रैल 2025

IBPS SO RAJBJASHA चयन परीक्षा में भाषा शिक्षण के छात्रों ने फिर बाजी मारी

 बैंकों में राजभाषा अधिकारी चयन परीक्षा(IBPS SO) में इस बार फिर से भाषा शिक्षण संस्थान के छात्रों ने बाजी मारी

#ibpsso #rajbhasha #sscjht #ssccht 


बैंकों में राजभाषा अधिकारी के चयन के लिए IBPS हर वर्ष दो बार चयन परीक्षा का आयोजन करती है। हर सत्र में लगभग 70 से 80 या कभी कभी उससे कम सीटें आती हैं। पिछले तीन वर्षों से इस क्षेत्र में काफी रोजगार का सृजन हुआ है तथा भाषा शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित काफी युवा इसमें चयनित हो रहे हैं।इस बार की भी परीक्षा में लगभग 74 पद थे जिसमें से 20 बच्चे संस्थान से प्रशिक्षित थे।भाषा शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित बच्चों ने अखिल भारतीय स्तर के दूसरे,तीसरे और चौथे स्थान पर बाजी मारी है। इस बार के चयनित छात्रों में 








1. नंदनी साव - पीएनबी (एयर-2)

2. युमेश - पीएनबी (एआईआर - 3)

3. नेहा कुमारी साव - पीएनबी (एआईआर-4)

4. अनुराधा रविदास - बैंक ऑफ बड़ौदा

5. विक्रम प्रजापति - पीएनबी

6. विमलेश यादव - बैंक ऑफ बड़ौदा

7. इन्द्रजीत - पंजाब नेशनल बैंक

8. निहा महतो - बैंक ऑफ इंडिया

9. पियांशी यादव - बैंक ऑफ बड़ौदा

10. पूनम साव बैंक ऑफ baroda

11. अकांक्ष्या राउत - बैंक ऑफ इंडिया

14

12. शिल्पा गजबे - बैंक ऑफ इंडिया

14

13. अमित हिसार-बैंक ऑफ इंडिया

14. मोनिका - इंडियन बैंक

15. आकाश जोहल - बैंक ऑफ बडौदा

16. तान सिंह - बैंक ऑफ बडौदा

17. बीना शर्मा बैंक ऑफ इंडिया

18. सचिन कुमार - बैंक ऑफ बड़ौदा

19. सोनम प्रसाद - बैंक ऑफ बड़ौदा

20. दिनेश शॉ (प्रतीक्षा सूची)


संस्थान के संचालक श्री राजेश शुक्ल से बातचीत के दौरान यह पता लगा कि दिल्ली,राजस्थान,बिहार,झारखंड आदि से छात्र आकर कलकत्ता में रहकर प्रशिक्षण लेते हैं और फिर सफल होकर रोजगार में जाते हैं।प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दिया जाता है।मुख्य प्रशिक्षक श्री दीपक जी इन बच्चों को पूर्ण प्रशिक्षित करने के लिए काफी परिश्रम करते हैं।कभी कभी तो कक्षाएं सात सात घंटे तक लगातार चलती हैं।सफल अभ्यर्थियों का अभिनंदन किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई।