रविवार, 31 मार्च 2019

निम्नलिखित अनुच्छेद का अंग्रेज़ी में अनुवाद कीजिए :

महात्मा गाँधी ने गाँवों की आज़ादी के बगैर भारत की आज़ादी को अधूरा बताया; आज़ादी यानी गाँव समाज को अपने बारे में सोचने, स्वयं निर्णय लेने और स्वयं क्रियान्वित करने की आजादी । उन्होंने लिखा : “सच्चा लोकतंत्र केन्द्र में बैठे हुए बीस व्यक्तियों द्वारा नहीं चलाया जा सकता। उसे प्रत्येक गाँव के लोगों को नीचे से चलाना होगा । स्वतंत्रता नीचे से प्रारंभ होनी चाहिए । इस प्रकार प्रत्येक गाँव, एक प्रजातंत्र अथवा पंचायत होगा, जिसके हाथ में सम्पूर्ण सत्ता होगी। अगर हिन्दुस्तान के हर गाँव में कभी पंचायती राज कायम हुआ तो मैं अपनी इस तस्वीर की सच्चाई साबित कर सकेंगा जिसमें सबसे पहला और सबसे आख़िरी ... दोनों बराबर होंगे या यों कहिए कि न कोई पहला होगा और न आख़िरी ।” लोकतंत्र को बल यह नहीं है कि राज्यों में या शिखर पर संसद हो बल्कि यह कुछ ऐसी चीज़ है जो प्रत्येक व्यक्ति की शक्तियों को उभारती हो और उसे प्रशिक्षित कर इस योग्य बनाती हो कि वह सरलतापूर्वक किसी भी दायित्व को संभाल सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।