SSC ने दिनांक 26 अप्रैल 2019 को अनुवादक और प्राध्यापक परीक्षा 2018 के पेपर 1 के परिणाम की एक अतिरिक्त सूची निकाली जिसमें कुल 68 पूर्व सैनिकों के नाम हैं। पूरा विवरण ssc के वेबसाइट ओर देखने के लिये नीचे के लिंक पर क्लिक करें।
पारंपरिक अध्ययन से हटकर पत्राचार तथा दूरस्थ शिक्षा माध्यम से अध्ययन के लिये इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों के मुकाबले काफी बेहतर विकल्प है।इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके अध्ययन केंद्र भारत के हर बड़े शहर में हैं तथा परीक्षा केंद्र भी उसी शहर में है।अन्य विश्वविद्यालयों में यह सुविधा नहीं है। इस विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये इस लिंक से सीधे पंजीकरण किया जा सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने जनवरी 2019 में अनुवादक एवं प्राध्यापक चयन के पेपर1 की परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिये कटऑफ 117.50 रखा गया और तदनुसार दो हजार के आसपास अभ्यर्थी चुने गए। आयोग द्वारा पिछले हफ्ते अभ्यर्थियों के प्राप्तांक की घोषणा की गई।प्राप्तांकों की जांच करते समय यह पाया गया कि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका प्राप्तांक 172 से कहीं अधिक है पर उनका नाम सफल अभ्यर्थियों की सूची में शामिल नहीं है। https://youtu.be/6-1ZDqxz_J8