कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने जनवरी 2019 में अनुवादक एवं प्राध्यापक चयन के पेपर1 की परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिये कटऑफ 117.50 रखा गया और तदनुसार दो हजार के आसपास अभ्यर्थी चुने गए। आयोग द्वारा पिछले हफ्ते अभ्यर्थियों के प्राप्तांक की घोषणा की गई।प्राप्तांकों की जांच करते समय यह पाया गया कि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका प्राप्तांक 172 से कहीं अधिक है पर उनका नाम सफल अभ्यर्थियों की सूची में शामिल नहीं है।
https://youtu.be/6-1ZDqxz_J8
https://youtu.be/6-1ZDqxz_J8
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।