सोमवार, 20 मई 2019

कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन EPFO में सहायक के पद पर भर्ती

कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन में सहायक के 280 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 30 मई 2019 से प्रारम्भ होगी । इसके लिए अभ्यर्थी को दिनांक 25जून 2019 को स्नातक होना चाहिए । फोरम भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2019 है । इसकी परीक्षा दिनांक  30 और 31 जुलाई को होगी । विस्तृत विवरण के लिए इस लिंक पर जाएँ ।
https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Recruitments_PDFs/Exam_RR_Assistan_51.pdf


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।