शनिवार, 1 अगस्त 2020

SSC JHT EXAM 2019 Option Form कैसे भरें

कर्मचारी चयन आयोग ने अनुवादक परीक्षा 2019 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए कुल पदों की संख्या का विवरण प्रकाशित किया है। इसके साथ ही विकल्प प्रपत्र Option Form की प्रतिलिपि भी अपने वेबपेज  पर जारी की है ।जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनसे यह अपेक्षित हैं कि वो इस प्रपत्र को निकाल लें और उसमें अपने विकल्प भरने की तैयारी करें ।  प्रपत्र आको इस लिंक पर प्राप्त हो जाएगा :-

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/FinalOptionForm_JHT2019_31072020.pdf


जो लोग दिल्ली के क्षेत्र में रहने के इच्छुक हों वो लोग A1,D3,D4,D5 भर सकते हैं क्योंकि इन विभागों के अधिकांश कार्यालय दिल्ली में ही हैं । जो लोग दिल्ली के बाहर रहने के इच्छुक हो वो अन्य विभागों का चयन कर सकते हैं । 
यह फॉर्म  भरकर आपको अपने पास रख लेना हैं । कागजात सत्यापन के दौरान इसकी आवश्यकता होगी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।