शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने जारी किया अनुवादक चयन परीक्षा की उत्तर कुंजी(answer key)

हाल ही में आयोजित कनिष्ठ/वरिष्ठ अनुवादक परीक्षा की उत्तर कुंजी कर्मचारी चयन आयोग ने जारी कर दिया है।इस लिंक से सीधे उत्तरकुंजी के पृष्ठ पर जाय जा सकता है:-

https://ssc.nic.in/ChallengeSystem/ChallengeHomescreen


इस उत्तर कुंजी में यदि किसी को कोई आपत्ति करनी हो तो इस लिंक से सीधे जुड़ सकता है:-

https://ssc.nic.in/ChallengeSystem/ChallengeHomescreen


बुधवार, 18 नवंबर 2020

MEGA MOCK TEST ENGLISH(NARRATION)

 English Nafraton के मेगा मॉक टेस्ट के लिये कृपया इस लिंक को क्लिक करें:-

https://forms.office.com/Pages/ResponsePage.aspx?id=DQSIkWdsW0yxEjajBLZtrQAAAAAAAAAAAAZ__gnKYaBUNU1NTkRBMUoxQVpaN045SjZUV0pZSFFTVS4u

इस qr कोड को स्कैन करके भी सीधे इस टेस्ट में भाग ले सकते हैं:-



मंगलवार, 17 नवंबर 2020

MEGA MOCK TEST-ENGLISH (VOICE)


अंग्रेजी के voice के लिए दस प्रश्नों का गुच्छा। ये समस्त प्रश्न कर्मचारी चयन आयोग के अनुवादक परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। टेस्ट इस लिंक पर उपलब्ध है :

https://forms.office.com/Pages/ResponsePage.aspx?id=DQSIkWdsW0yxEjajBLZtrQAAAAAAAAAAAAZ__gnKYaBUMUxENENWWjY2RkozMzZFODdDTlBYOVNLTi4u


इस कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करके भी टेस्ट दिया जा सकता है 




सोमवार, 16 नवंबर 2020

मेगा मॉक टेस्ट हिंदी - कनिष्ठ अनुवादक परीक्षा के लिये


कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाले कनिष्ठ अनुवादक परीक्षा 2020 के हिंदी के संभावित प्रश्नों को लेकर एक मॉक टेस्ट बनाया गया है।परीक्षा के पूर्व कृपया अपनी तैयारी का स्तर जानने के लिये एक बार अवश्य देखें। इस लिंक पर क्लिक करें :-

https://quizzory.com/id/5fb2a99ff5225b5c8c03ce79 

कर्मचारी चयन आयोग के अनुवादक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई

 दिनांक 13 नवम्बर 2020 को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सन 2019 के अनुवादक परीक्षा का अंतिम परिणाम और वरीयता सूची प्रकाशित हुई। भाषाशिक्षण परिवार के लिये यह गर्व का विषय है कि इसके यूट्यूब वीडियो और अनुदेशों का अनुसरण कर 100 से भी अधिक प्रत्याशी सफलतम घोषित हुए।इन सफल अभ्यर्थियों में कल्याणी(अखिल भारत मे तृतीय स्थान),कुमारी निशा(11वां स्थान) प्राप्त किया। रिपोर्ट लिखे जाने तक जिन अभ्यर्थियों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई गई उनका विवरण निम्नवत है:-

*सौरभ** रवि वर्मा** संदीप मिस्त्री*

*आकृति** रूपा* * बाबूलाल मीना*

*अवनीश द्विवेदी* *विजय* *अंजलि रोहिला*

*संगीता**रूपेश**अल्पना*

*अनुराग शर्मा**लिपि**रिशान्क कौशिक*

*शिल्पा**ललित बाजपेयी**पंकज*

*सीमा**निशा**नंदनी**नेहा*

*राकेश पपने**अभिषेक**रोहित शर्मा*

भाषाशिक्षण परिवार की तरफ से समस्त सफल विद्यार्थियों को ढेरों बधाई और इनके सुनहरे  भविष्य की कामना है। 

कुछ सफल अभ्यर्थियों द्वारा की गई प्रशंसा से अभिभूत हूँ।इनमे से कुछ टिप्पणियों के विवरण संलग्न है:-