सोमवार, 16 नवंबर 2020

कर्मचारी चयन आयोग के अनुवादक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई

 दिनांक 13 नवम्बर 2020 को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सन 2019 के अनुवादक परीक्षा का अंतिम परिणाम और वरीयता सूची प्रकाशित हुई। भाषाशिक्षण परिवार के लिये यह गर्व का विषय है कि इसके यूट्यूब वीडियो और अनुदेशों का अनुसरण कर 100 से भी अधिक प्रत्याशी सफलतम घोषित हुए।इन सफल अभ्यर्थियों में कल्याणी(अखिल भारत मे तृतीय स्थान),कुमारी निशा(11वां स्थान) प्राप्त किया। रिपोर्ट लिखे जाने तक जिन अभ्यर्थियों द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई गई उनका विवरण निम्नवत है:-

*सौरभ** रवि वर्मा** संदीप मिस्त्री*

*आकृति** रूपा* * बाबूलाल मीना*

*अवनीश द्विवेदी* *विजय* *अंजलि रोहिला*

*संगीता**रूपेश**अल्पना*

*अनुराग शर्मा**लिपि**रिशान्क कौशिक*

*शिल्पा**ललित बाजपेयी**पंकज*

*सीमा**निशा**नंदनी**नेहा*

*राकेश पपने**अभिषेक**रोहित शर्मा*

भाषाशिक्षण परिवार की तरफ से समस्त सफल विद्यार्थियों को ढेरों बधाई और इनके सुनहरे  भविष्य की कामना है। 

कुछ सफल अभ्यर्थियों द्वारा की गई प्रशंसा से अभिभूत हूँ।इनमे से कुछ टिप्पणियों के विवरण संलग्न है:-




























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।