उत्तर प्रदेश लोक सेवा
आयोग
विज्ञापन संख्या- ए-2/ई-1/2021 दिनांक
05.03.2021
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2021
आन-लाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि:- 05.03.2021
आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि:- 01.04.2021
आनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथि:- 05.04.2021
Link : http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx
रिक्तियों की कुल संख्या 228 है तथा विशेष
चयन हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 109 है। विशेष
चयन के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी (लेखा), उ0प्र0 सचिवालय की 04 रिक्तियाँ (एस.सी.-02, ओ.बी.सी.-02) तथा सहायक
समीक्षा अधिकारी, उ0प्र0 सचिवालय की 105 रिक्तियाँ (एस.सी.-50, एस.टी.-07, ओ.बी.सी.-48) हैं।
क्र.सं. |
पदनाम |
विभाग का नाम |
विभाग/विशिष्ट शैक्षिक अर्हताएं |
1. |
समीक्षा अधिकारी (लेखा) |
उ0प्र0 सचिवालय |
उ0प्र0 सचिवालय (1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से लेखाकर्म
के साथ वाणिज्य में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई
अर्हता। (2) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशन
में ‘‘ओ’’ स्तरीय प्रमाण-पत्र। (3) देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का ज्ञान। |
2. |
समीक्षा अधिकारी (हिन्दी) |
उ0प्र0 सचिवालय |
उ0प्र0 सचिवालय भारत में विधि द्वारा स्थापित
किसी विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य या संस्कृत साहित्य में से एक विषय के साथ
स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त
कोई अन्य अर्हता। |
3. |
समीक्षा अधिकारी (उर्दू) |
उ0प्र0 सचिवालय |
उ0प्र0 सचिवालय भारत में विधि द्वारा स्थापित
किसी विश्वविद्यालय से अरबी साहित्य, परशियन साहित्य या उर्दू साहित्य में से एक विषय के साथ स्नातक
की उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता: परन्तु यह कि ऐसे मामले में जहाँ
अभ्यर्थी ने जामियाँ उर्दू अलीगढ़ की अदीब- ए-कामिल परीक्षा
उत्तीर्ण की हो, वहाँ उर्दू साहित्य, परशियन साहित्य
या अरबी साहित्य की अपेक्षा न होगी। |
4. |
सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) |
उ0प्र0 सचिवालय/ उ0प्र0 लोक सेवा आयोग |
उ0प्र0 सचिवालय (1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से लेखाकर्म
के साथ वाणिज्य में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई
अर्हता। (2) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशन
में ‘‘ओ’’ स्तरीय प्रमाण-पत्र। (3) देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का ज्ञान। उ0प्र0 लोक सेवा आयोग भारत में विधि द्वारा स्थापित
किसी विश्वविद्यालय से लेखाकर्म सहित वाणिज्य में स्नातक उपाधि। |
5. |
सहायक समीक्षा अधिकारी |
उ0प्र0 सचिवालय/ राजस्व परिषद, उ0प्र0/ कार्यालय मुख्य
निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0/ उ0प्र0 लोक सेवा आयोग |
उ0प्र0 सचिवालय/राजस्व परिषद, उ0प्र0/कार्यालय मुख्य
निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 (1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक
उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता, (2) डी0ओ0ई0ए0सी0सी0 सोसाइटी द्वारा प्रदत्त ‘‘ओ’’ लेवल प्रमाण-पत्र अथवा इसके
समकक्ष अर्हता, (3) हिन्दी टंकण में न्यूनतम पच्चीस शब्द प्रति मिनट की गति होनी
आवश्यक है। टिप्पणी:- अंग्रेजी टंकण
का भी ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा। उ0प्र0 लोक सेवा आयोग (क) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक
उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता। (ख) हिन्दी टंकण में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट
की गति होना आवश्यक है। (ग) किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय
से कम्प्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा या डोयक (DOEACC) सोसाइटी द्वारा
प्रदत्त ‘‘ओ’’ स्तर का प्रमाण-पत्र। नोट:- अंग्रेजी टंकण
का भी ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा। |
वेतनमान- ` 44900-142400 लेवल-7 से `
47600-151100 लेबल-8 तक के वेतनमान
के पद प्रश्नगत परीक्षा में सम्मिलित है।
आयु सीमा:- (i) अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष की
आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1981 से पूर्व
तथा 01 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1966 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। (ii) अधिकतम आयु सीमा में छूट:- (क) उ0प्र0 की अनुसूचित जाति, उ0प्र0 की अनुसूचित
जन जाति, उ0प्र0 के अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों, उ0प्र0 के वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाडि़यों, उ0प्र0 राज्य सरकार के कर्मचारियों, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर
कर्मचारियों तथा उ0प्र0 के अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी अर्थात् उनका जन्म 2 जुलाई, 1976 के पूर्व
का नहीं होना चाहिए। (ख) उ0प्र0 के समाज के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 15 वर्ष अधिक होगी। (ग) उ.प्र. के आपात कमीशन प्राप्त अधिकारियों/अल्पकालिक कमीशन प्राप्त अधिकारियों/भूतपूर्व
सैनिकों के लिये जिन्होंने सेना में 05 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, समूह ‘ख’ हेतु अधिकतम
आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी परन्तु
समूह ‘ख’ के पदों
हेतु आरक्षण देय नहीं होगा। समूह ‘ग’ के पदों की उपलब्धता की स्थिति में नियमानुसार आयु सीमा में
छूट एवं आरक्षण देय होगा।
मुख्य परीक्षा के सम्बन्ध में कतिपय सूचनायें:- (1) प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य (लिखित परीक्षा) में सम्मिलित
किए जायेंगे, जिसके लिए आयोग के निर्देशानुसार सफल अभ्यर्थियों
को पुन: आवेदन करना होगा एवं अनारक्षित अभ्यर्थियों, उ.प्र. के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों, उ.प्र. के अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों तथा उ.प्र. राज्य के
बाहर अर्थात् अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क रु0 160/- एवं आन-लाइन प्रक्रिया
शुल्क रु0 25/-, योग रु0 185/-
तथा उ0प्र0 के अनुसूचित जाति एवं उ0प्र0 के अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा
शुल्क रु0 70/- एवं आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क रु0 25/- योग रु0 95/- निर्धारित है।
नोट :- मुख्य परीक्षा के स्तर पर अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र की
हार्डकापी एवं आन-लाइन आवेदन में किये गये दावों
के समर्थन में समस्त प्रमाण-पत्रों की
स्व-प्रमाणित प्रतियां संलग्न कर आयोग को प्रेषित
किया जाना अनिवार्य है।
प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा
में प्रवेश हेतु रिक्तियों के 13 गुना अभ्यर्थी
सफल घोषित किये जायेंगे।
परीक्षा योजना तथा प्रारम्भिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम
1- सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रकारक)
समय- दो घन्टे प्रश्न- 140 पूर्णांक- 140
1. सामान्य विज्ञान, 2. भारत का इतिहास, 3. भारतीय राष्ट्रीय
आन्दोलन, 4. भारतीय राज्य तंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, 5. भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, 6. जनसंख्या, पर्यावरण
एवं नगरीकरण (भारतीय परिप्रेक्ष्य में), 7. विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, 8. अधुनातन राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, 9. सामान्य बौद्धिक क्षमता, 10. उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक
प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी।
2- सामान्य हिन्दी (प्रारम्भिक परीक्षा)
(सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण) (वस्तुनिष्ठ) (Objective)
समय- एक घन्टा प्रश्न- 60 पूर्णांक- 60
(i) विलोम (10 शब्द)
(ii) वाक्य एवं
वर्तनी शुद्धि (10 वाक्य)
(iii) अनेक शब्दों के एक शब्द (10 शब्द)
(iv) तत्सम एवं तद्भव शब्द (10 शब्द)
(v) विशेष्य
और विशेषण (10 शब्द)
(vi) पर्यायवाची शब्द (10 शब्द)
योग- 200 अंक
परिशिष्ट - 5
मुख्य परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम
1- सामान्य अध्ययन (प्रारम्भिक परीक्षा जैसा)
समय- दो घन्टे प्रश्न- 120 पूर्णांक- 120
2- सामान्य हिन्दी एवं आलेखन
खण्ड-1 (परम्परागत) (Subjective)
समय- ढाई घन्टे पूर्णांक- 100
(1) दिये हुए
गद्यांश का शीर्षक, सारांश एवं तीन रेखांकित अंशों
की व्याख्या 3+6+12 21 अंक
(2) किसी दिये
हुए सरकारी पत्र का सारिणी रूप (ज्ंइनसंत
थ्वतउ) में सार लेखन। 15 अंक
(3) पत्राचार 24 अंक
(i) शासकीय/अद्र्धशासकीय
पत्र
(ii) कार्यालय
आदेश/ज्ञाप/परिपत्र
(iii) विज्ञप्ति/टिप्पण एवं प्रतिवेदन/अनुस्मारक
(4) परिभाषिक
शब्दावली (प्रशासनिक एवं वाणिज्यिक शब्दावली)
(i) अंग्रेजी
से हिन्दी (पांच शब्द) 10 अंक
(ii) हिन्दी से
अंग्रेजी (पांच शब्द) 10 अंक
(iii) मुहावरे
तथा लोकोक्तियां (केवल 05) 10 अंक
(5) कम्प्यूटर
ज्ञान 10
अंक
खण्ड - 2
सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण (वस्तुनिष्ठ) (Objective)
समय- आधा घन्टा पूर्णांक- 60
(i) विलोम (6 शब्द) 12 अंक
(ii) वाक्य एवं
वर्तनी शुद्धि (6 वाक्य) 12 अंक
(iii) अनेक शब्दों
के एक शब्द (6 शब्द) 12 अंक
(iv) तत्सम एवं
तद्भव शब्द (6 शब्द) 12 अंक
(v) विशेष्य
और विशेषण (6 शब्द) 12 अंक
3- हिन्दी निबन्ध
समय- तीन घन्टे पूर्णांक- 120
इस प्रश्न पत्र के अन्तर्गत तीन प्रश्न
होंगे। प्रत्येक प्रश्न के एक-एक शीर्षक (क/ख/ग) का चयन करते
हुए (दी गयी शब्द सीमा में) कुल तीन निबन्ध लिखने होंगे।
(1) (क) साहित्य और संस्कृति शब्द सीमा 600 40 अंक
(ख) सामाजिक क्षेत्र
(ग) राजनीतिक क्षेत्र
(2) (क) विज्ञान, पर्यावरण
एवं प्रौद्योगिकी शब्द सीमा 600 40
अंक
(ख) आर्थिक क्षेत्र
(ग) कृषि एवं व्यापार
(3) (क) राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम शब्द सीमा 600 40 अंक
(ख) प्राकृतिक आपदायें-भूस्खलन, चक्रवात, भूकम्प, बाढ़, सूखा इत्यादि।
(ग) राष्ट्रीय विकास योजनायें
120+160+120=400
समीक्षा अधिकारी (हिन्दी) तथा समीक्षा अधिकारी (उर्दू) पदों हेतु अभ्यर्थियों के
लिए पाठ्यक्रम सम्बन्धी विशेष अनुदेश:-
मुख्य परीक्षा में समीक्षा अधिकारी (हिन्दी) तथा समीक्षा
अधिकारी (उर्दू) पद हेतु निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार अनुवाद के पृथक से एक-एक अर्हकारी प्रकृति
(Qualifying Nature) के अतिरिक्त प्रश्न पत्र होंगे। उक्त प्रश्न-पत्र परम्परागत प्रकारक होंगे, जिनकी समयावधि 3 घंटे तथा पूर्णांक 100 होगा। समीक्षा अधिकारी (हिन्दी) एवं समीक्षा अधिकारी (उर्दू) के पदों
हेतु अधिमान्यता प्रदान करने वाले अभ्यर्थियों को अनुवाद के उक्त प्रश्न-पत्र में न्यूनतम 33% अर्थात् 100 में 33 अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। 33% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रश्नगत दोनों पदों हेतु अपात्र माना
जायेगा। उपर्युक्त पदों हेतु केवल वही अभ्यर्थी पात्र माने जायेंगे, जिन्होंने अपने आन-लाइन आवेदन में उक्त पदों हेतु दावा किया है एवं प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर
मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सफल घोषित किये गये हैं। प्रश्नगत् पदों पर
चयन हेतु परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की मेरिट का निर्धारण सभी अभ्यर्थियों के साथ
मुख्य परीक्षा में अर्जित कुल प्राप्तांकों के आधार पर किया जायेगा अर्थात् अन्तिम
चयन सूची में अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता के निर्धारण में उक्त अर्हकारी प्रश्न-पत्रों के अंकों को नहीं जोड़ा जायेगा।
उपरोक्त पदों हेतु अनुवाद सम्बन्धी प्रश्नपत्रों का पाठ्यक्रम निम्नवत् है-
Syllabus for Samiksha
Adhikari (Hindi)
Translation from English
to Hindi and from Hindi to English
Max Marks- 100 Time- 3 Hrs.
Part-1
(Translation from
English to Hindi)
Syllabus
1- Translation from English to Hindi
of an extract from a Press Communique, Press Article or Government Resolution. 30
Marks
2- Translation from English to Hindi
of a section or some Sections of an Act of the legislature. 10 Marks
3- Explanation of common expressions,
clichés etc, which might be met with in either of the above, technical-official
words. 10
Marks
Part-2
(Translation from Hindi
to English)
4- Translation of a portion of news
paper article, speech, letter etc. 30 Marks
5- Translation of words and
expressions commonly used in the above circumstances into idiomatic equivalents
in English. 10 Marks
6- Explanation of common expressions, clichés, etc, which might be met with
in either of the above, technical-official words. 10 Marks
Syllabus for Samiksha
Adhikari (Urdu)
Translation from English
to Urdu and from Urdu to English
Max Marks- 100 Time- 3 Hrs.
Part-1
(Translation from
English to Urdu)
1- Translation from English to Urdu
of an extract from a Press Communique, Press Article or Government Resolution. 30
Marks
2- Translation from English to Urdu of a section or some Sections of an Act
of the legislature. 10 Marks
3- Explanations of common expressions, clichés, etc, which might be met
with in either of the above, technical-official words. 10 Marks
Part-2
(Translation from Urdu
to English)
4- Translation of a portion of news
paper article, speech, letter etc. 30 Marks
5- Translation of words and
expressions commonly used in the above circumstances into idiomatic equivalents
in English. 10 Marks
6- Explanation of common expressions,
clichés, etc, which might be met with in either of the above technical-official
words. 10
Marks
Nice website for internet users
जवाब देंहटाएंOnline Hindi Typing Tutor and Typing Test best practice-
English Typing Tutor
Hindi Typing Tutor
Typing Test
Hindi Typing Test
English Typing Test
Shorthand Dictation
Online Hindi Typing Test
Hindi Krutidev Typing Tutor
10 fast fingers typing game in Hindi
Paragraph Typing Test