बुधवार, 26 मई 2021

CET के तर्ज पर नौकरियों में भर्ती के लिये अब उत्तरप्रदेश में PET लागू

CET के तर्ज पर नौकरियों में भर्ती के लिये अब उत्तरप्रदेश में PET लागू। जिन समूह 'ग'(ग्रुप C)नौकरियों के लिये शैक्षणिक पात्रता कक्षा 10 या समकक्ष है तथा उनका ग्रेड पे ₹1900/- से अधिक और ₹4200/- से कम है उनके लिये यह परीक्षा शुरू की गई है।अब बिना इस परीक्षा के उत्तरप्रदेश के UPSSSC की नौकरियों में चयन संभव नहीं होगा। विस्तृत विवरण इस लिंक से देखा जा सकता है।

 http://upsssc.gov.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।