मेरे एक मित्र ने प्रश्न किया :-
Binay sir से निवेदन है की कृपया राजभाषा अधिकारी मे मुख्य परीक्षा मे टाइपिंग फॉण्ट मंगल या इंस्क्रिप्ट क्या होगी.. जानकारी दें 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
यह प्रश्न अधिकांश प्रतिभागियों के मन मे आ रहा होगा। इस संबंध में अपने विचार और सुझाव की कुछ पंक्तियाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ,आशा है आप लाभान्वित जरूर होंगे। किसी शंका के समाधान के लिये आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
आप परीक्षा में आपको दो विकल्प दिया जाता है रेमिंगटन/गेल और इनस्क्रिप्ट का।
रेमिंगटन में कई बार आपको एक अक्षर के लिये दो से तीन की दबाना पड़ता है ,पर इनस्क्रिप्ट में एक अक्षर के लिये एक की ही दबाना होता है। अब जहाँ आपको स्पीड की जरूरत होगी वहाँ रेमिंगटन या गेल में बाजी हराने वाली बात होगी।
रेमिंगटन में सीखने के बाद जब किसी परीक्षा में आप शामिल होने जाते हैं,मान लीजिये वहाँ कोई तकनीकी दिक्कत हो और रेमिंगटन की बोर्ड चूंकि एक सॉफ्टवेयर की मदद से इंस्टॉल होता है तो यदि इंस्टॉल होने में दिक्कत आए तो फिर ठगा सा रह जाना होगा,जबकि यदि आप इनस्क्रिप्ट में करते हैं तो चूंकि वह हर कंप्यूटर में इनबिल्ट होता है अतः इसमें आपको आसानी भी होगी।
मेरी राय में इनस्क्रिप्ट सीखिये अधिक उचित है।
Thanks a lot Sir
जवाब देंहटाएं