शनिवार, 23 नवंबर 2024

अलबेली आ. ई.(AI) - क्या ए आई अब बेलगाम होने लगी है??

 आज दैनिक भास्कर के वेबपेज पर एक समाचार दिखा जो काफी रोचक लगा।दरअसल एक लड़का अपना होमवर्क करवाने के लिए ए आई से सहयोग ले रहा था तभी न जाने क्या हुआ कि उस आई ने उसे कह दिया कि तुम धरती पर बोझ हो,मर क्यों नहीं। जाते।

पूरी खबर इस लिंक पर


https://www.bhaskar.com/career/news/you-are-a-burden-on-this-earth-why-dont-you-die-133985559.html


इस बात का पता चलने पर गुगल ने शायद माफी भी मांगी पर यह लक्षण बताता है कि आनेवाला समय मनुष्य के लिए दुर्गतिपूर्ण होने जा रहा है विशेषकर इस आई के कारण।


समय रहते कुछ न कुछ विशेष करना ही होगा..

आपकी क्या राय है??

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।