ISRO कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के लिखित परीक्षा का लिए पाठ्यक्रम
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
सामान्य हिंदी
सामान्य अंग्रेजी
प्रश्न भाषा, शब्दों, पदबंधो के सही प्रयोग और साथ ही अभ्यर्थी की भाषा को सही एवं प्रभावशाली ढंग से लिखने के अभ्यर्थियों के ज्ञान की परीक्षा करने के लिए होंगे।
प्रश्न इस प्रकार के हो सकते हैं
हिंदी से अंग्रेजी एवं विपरीततः शब्दों का अनुवाद;
दो समान लगने वाले शब्दों में अंतर बताने के लिए वाक्यों में प्रयोग;
हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में वाक्यों में व्याकरण का सही प्रयोग;
पर्यायवाची एवं विलोम शब्द ; इत्यादि।
2. विवरणात्मक प्रश्न
विवरणात्मक प्रश्नों में
अनुवाद के लिए दो अनुच्छेद प्रत्येक 20 अंक के होंगे ; तथा
विचार विस्तार (चार में से किन्ही दो का) प्रत्येक 5 अंक के होंगे।
कौशल परीक्षा
कौशल परीक्षा में (i) सार लेखन के लिए दो अनुच्छेद प्रत्येक 20 अंक के होंगे; और
(ii) हिंदी से अंग्रेजी और विपरीततः अनुवाद के लिए दो अनुच्छेद प्रत्येक 30 अंक के, शामिल होंगे।
लिंक: https://www.isro.gov.in/media_isro/pdf/recruitmentNotice/2025_Sep/AdvtNoSAC032025.pdf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।