भाववाचक संज्ञा का वचन 59
त्रुटियों को चिन्हित करें तथा सही विकल्प बताएं ।
यदि त्रुटि न हो तो विकल्प 4
लिखें :-
1.
आज राष्ट्रों के बीच
शत्रुताएँ हैं,
मित्रताएँ नहीं ।
2. इन
कमरों की लम्बाइयाँ और चौड़ाइयाँ नापें ।
3. उसके
शरीर में क्रोध एवं उद्विग्नता की बिजलियाँ दौड़ गईं ।
4. रोगी
कमजोरियों के कारण उठ नहीं सका ।
5. उन
दोनों में गहरी दोस्तियां हैं ।
6. उसने
मेरी बहुत भलाइयाँ की हैं ।
7. आपका
पत्र पढ़कर बहुत आनंद मिले ।
8. उनकी
लिखावटें अच्छी हैं ।
9. आदमी
में बहुत सी कमजोरियाँ होती हैं ।
10. इस
पुस्तक की विशेषताएँ ये हैं ।
11. शांति
की शक्तियाँ आज कमजोर नहीं ।
12. आज
बहुत सी बीमारियाँ फैल रही हैं ।
13. उसके
पेट में चूहा कूद रहा है ।
14. उसकी
चतुराई देखकर हमलोग दाँत तले अंगुलियाँ दबाने लगे ।
15. तुमने
मेरी ओर से आँख क्यों फेर ली ?
16. इन
नदी का पानी गंदा है ।
17. यह
दस रुपया का नोट है ।
18. बर्मे
के प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा ।
19. आपका
पत्र पढ़कर बहुत खुशियाँ हुईं ।
20. उस
लड़का का नाम क्या है ?
पुल्लिंग
बहुवचन संज्ञाएं :
1.
उनके होश उड़ गए ।
2. दंपत्ति
आ रहे हैं ।
3. कान
के पर्दे ही नहीं फटते,
दिल भी फटता है ।
4. मेरी
आँखों से आँसू निकल पड़े।
5. गोबर
के प्राण- पखेरू उड़ गए ।
6. देवता
थे वे ।
7. अक्षत
बरसाए गए ।
8. पटवारी
ने मेरे हस्ताक्षर करवा लिए ।
9. समाचार
प्रसारित किए गए ।
रिक्त स्थान भरें :-
1. आजकल
................... की
कीमत बढ़ गई है । (लोहा/लोहे)
2. भात
-..................... मेरा प्रिय भोजन है । (मछली/मचलियाँ)
3. यह
पाँच ....................... का
नोट है । (रुपया/रुपये)
1. निम्नलिखित
में से कौन सा शब्द तत्सम है :-
(क)
कलम (ख) पेड़ (ग) अक्षि
(घ) सुरंग
2. स्त्रीत्व
शब्द कौन सी संज्ञा है (क) जातिवाचक (ख) व्यक्तिवाचक (ग) भाववाचक (घ) द्रव्यवाचक
3. भाववाचक
संज्ञा बनाइये : लड़का : (क) लड़कपन (ख) लड़काई (ग) लड़कापन (घ) लड़काईपन
4. निम्नलिखित
में से संज्ञा शब्क का चयन कीजिये : स्वाभिमानी (ख) स्वार्थी (ग) भूगोल (ग) लोभी
5. बुढ़ापा
एक प्रकार का अभिशाप है । बुढ़ापा किस प्रकार की संज्ञा है (क) जातिवाचक (ख)
वुयक्तिवाचक (ग) भाववाचक (घ) इनमें से कोई नहीं
6. निम्नलिखित
में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है (क) गाय (ख) पहाड़ (ग) यमुना (घ) आम
7. ‘मित्रता’ भाववाचक संज्ञा
बनी है (क) जातिवाचक संज्ञा से (ख) सर्वनाम से (ग) विशेषण से (घ) क्रिया से
8. कौन
सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है (क) जवान (ख) बालक (ग) सुंदर (घ) मनुष्य
9. ‘सच्चरित्रता’ किस मूल शब्द से
मिलकर बना है (क) सतचरित (ख) चरित्र (ग) चरित्रता (घ) सच्चरित्र
10. कौन
सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है (क) मिठाई (ख) चतुराई (ग) लड़ाई (घ) उतराई
अंग्रेजी से हिन्दी में
अनुवाद करें :
Two soldiers, who lost the
way in jungle, were cursing their fate. The sun had set and it was totally
pitch dark everywhere. The soldier who was quite young, burst into tears.The
elder soldier consoled him and said, though the jungle in which we are lost is
full of wild beasts yet we should not loose our courage. He who does not care
for obstacles, is the man. Trust in God. He will save us. It is he who nurtures
us and destroys us’ . Suddenly a saint came out of the nearby hut. He consoled
both of the soldiers and, ‘do not be frightened. Come to my hut, there you will
feel comfortable and get the fruits to eat’ . Both the soldiers followed the
Saint. They reached the hut, ate the fruits and took rest for the whole night .
In the morning dawn when the younger soldier saw the saint and recognised that he
was the same saint whom he had insulted once. The soldier was badly ashamed of
his conduct and he apologised to the saint.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।