यूं तो लोग भारत भ्रमण के लिए निकलते ही रहते हैं । विदेशी सैलानियों से भी चर्चित और परिचित स्थान भरा ही रहता है । पर भारत का एक हिस्स वह भी है जहाइन पर्यटन की अपर संभावनाएँ है तथा वहाँ अबतक अधिक लोगों की पहुँच नहीं है । ऐसे स्तनों पर भ्रमण कर, उन स्तनों की लोक कथाओं एवं विवरण का संकलन इस पुस्तक में दिया गया है । गूगल प्ले स्टोर,अमेज़न किंडल पर उपलब्ध है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।