मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

ESIC RECRUITMENT 2021 कर्मचारी राज्य बीमा निगम में बम्पर भर्ती

 RECRUITMENT TO THE POST OF UPPER DIVISION CLERK (UDC), STENOGRAPHER (STENO.) AND MULTI-TASKING STAFF (MTS)

विस्तृत विवरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : 

https://www.esic.nic.in/recruitments

आवेदन का लिंक 

https://ibpsonline.ibps.in/esiccsmdec21/

ESIC कर्मचारी राज्य बीमा निगम में MTS,UDC,STENO के  लगभग 6 हजार  पदों की भर्तियाँ आई हैं। ये भर्तियाँ भारत के लगभग हर  राज्य में नियुक्ति से संबंधित है। 

SCALE OF PAY UDC & Steno. Pay Level – 4 (Rs. 25,500-81,100) as per 7th Central Pay Commission. MTS Pay Level – 1 (Rs. 18,000-56,900) as per 7th Central Pay Commission.

ESSENTIAL EDUCATIONAL AND OTHER QUALIFICATIONS :

UDC के लिए 

 1. A degree of a recognized University or equivalent.

 2. Working knowledge of computer including use of office suites and databases.


 Steno. के लिए 

1. 12th class pass or equivalent from a recognized Board or University. 

2. Skill Test Norms: Dictation: 10 Minutes @ 80 words per minute. Transcription: 50 minutes (English), 65 minutes (Hindi) (Only on computers). 


MTS के लिए 

Matriculation or equivalent pass from recognized Board. 


AGE LIMIT

 UDC & Steno. दिनांक 15 फरवरी 2022 को 18 से  27 वर्ष तक 

MTS Between दिनांक 15 फरवरी 2022 को 18 से  25 वर्ष तक.


सोमवार, 27 दिसंबर 2021

HINDI TYPING KEYBOARD कौन सा अच्छा है?


मेरे एक मित्र ने प्रश्न किया :-

Binay sir से निवेदन है की कृपया राजभाषा अधिकारी मे मुख्य परीक्षा मे टाइपिंग फॉण्ट मंगल या इंस्क्रिप्ट क्या होगी.. जानकारी दें 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


यह प्रश्न अधिकांश प्रतिभागियों के मन मे आ रहा होगा। इस संबंध में अपने विचार और सुझाव की कुछ पंक्तियाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ,आशा है आप लाभान्वित जरूर होंगे। किसी शंका के समाधान के लिये आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

आप परीक्षा में आपको दो विकल्प दिया जाता है रेमिंगटन/गेल और इनस्क्रिप्ट का।


रेमिंगटन में कई बार आपको एक अक्षर के लिये दो से तीन की दबाना पड़ता है ,पर इनस्क्रिप्ट में एक अक्षर के लिये एक की ही दबाना होता है। अब जहाँ आपको स्पीड की जरूरत होगी वहाँ रेमिंगटन या गेल में बाजी हराने वाली बात होगी।


रेमिंगटन में सीखने के बाद जब किसी परीक्षा में आप शामिल होने जाते हैं,मान लीजिये वहाँ कोई तकनीकी दिक्कत हो और रेमिंगटन की बोर्ड चूंकि एक सॉफ्टवेयर की मदद से इंस्टॉल होता है तो यदि इंस्टॉल होने में दिक्कत आए तो फिर ठगा सा रह जाना होगा,जबकि यदि आप इनस्क्रिप्ट में करते हैं तो चूंकि वह हर कंप्यूटर में इनबिल्ट होता है अतः इसमें आपको आसानी भी होगी।



मेरी राय में इनस्क्रिप्ट सीखिये अधिक उचित है।

रविवार, 12 दिसंबर 2021

हिंदी भाषा पढ़ने वालों के लिये ढेरों रोजगार के अवसर हैं - गिरीडीह की संगो...

हिंदी भाषा मे भी हैं रोजगार के ढेरों अवसर हैं

आर के महिला कॉलेज गिरिडीह में हिंदी विभाग  एवं आई क्यू एसी के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी में रोजगार के अवसर विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग  के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार  जी ने की । डॉ अनुज कुमार,प्राचार्य ने यह बताया कि हिंदी में रोजगार के ढेरों अवसर हैं आप इसकी जानकारी न होने  के कारण अधिकांश युवा हिंदी पढ़ने से परहेज करते हैं।इस संबंध में कलकत्ता में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ विभाग कर्मचारी राज्य बीमा निगम से पधारे मुख्य अतिथि अनुवाद अधिकारी  श्री विनय कुमार शुक्ल ने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में हिंदी में रोजगार के विभिन्न अवसर और इन्हें प्राप्त करने के सरल उपाय बताया। डॉ. ममता बनर्जी 'मंजरी' जी ने भी हिंदी की खूबसूरती और इसके अध्ययन में सहजता के संबंध में अपना विचार रखा।



शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

बैंकिंग अनुवाद और शब्दावली BANKING TRANSLATION AND GLOSSARY - PRACTICE SET 01

 

बैंकिंग शब्दावली और अनुवाद(भारतीय रिजर्व बैंक के वेबसाइट से साभार संकलित)

निम्नलिखित अनुच्छेद का अंग्रेजी में अनुवाद करें 

 

राज्य वित्त: 2021-22 के बजट का अध्ययन

आज, भारतीय रिज़र्व बैंक (रिज़र्व बैंक) ने "राज्य वित्त: 2021-22 के बजट का अध्ययन" शीर्षक से रिपोर्ट जारी की, जो 2019-20 और 2020-21 के लिए क्रमशः वास्तविक और संशोधित (या अनंतिम खातों) परिणामों की पृष्ठभूमि में सूचना, विश्लेषण और 2021-22 के लिए राज्य सरकारों के वित्त का आकलन प्रदान करने वाला एक वार्षिक प्रकाशन है। इस वर्ष की रिपोर्ट का विषय "महामारी से मुकाबला: एक तृतीय-स्तरीय आयाम" है।

 

मुख्य बातें:

2021-22 के लिए, राज्यों ने अपने समेकित सकल राजकोषीय घाटे (जीएफ़डी) को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुपात में 3.7 प्रतिशत पर रखा है, जिसमें महामारी की पहली लहर का वर्ष, 2020-21 के संशोधित अनुमानों के 4.7 प्रतिशत के स्तर से उल्लेखनीय सुधार है। टीकाकरण कवरेज के विस्तार, दूसरी लहर में कमी तथा आवाजाही और गतिविधि पर स्थानीय प्रतिबंधों को हटाने के माहौल में उच्च राजस्व प्राप्तियों के माध्यम से यह समेकन प्राप्त किया जा सकता है।

 

शब्दावली

 


भारतीय रिज़र्व बैंक       -               Reserve Bank of India

अध्ययन                    -               Study

शीर्षक                       -               Heading

वास्तविक और संशोधित -            actual and revised

अनंतिम                     -               provisional

खातों                        -               accounts

पृष्ठभूमि                      -               backdrop

विश्लेषण                    -               Analysis 

आकलन                    -               assessment

तृतीय-स्तरीय आयाम   -               Third-Tier Dimension

मुख्य बातें:               -               Highlights

सकल राजकोषीय घाटे -consolidated gross fiscal deficit (GFD)             

सकल घरेलू उत्पाद      -gross domestic product (GDP)

संशोधित                    -               revised

अनुमानों                    -               estimates

उच्च राजस्व प्राप्तियों    -               higher revenue receipts

समेकन                      -               consolidation


 

अनुवाद

 

State Finances: A Study of Budgets of 2021-22

Today, the Reserve Bank of India (RBI) released the report titled “State Finances: A Study of Budgets of 2021-22”, an annual publication that provides information, analysis and an assessment of the finances of State governments for 2021-22 against the backdrop of actual and revised (or provisional accounts) outcomes for 2019-20 and 2020-21, respectively. The theme of this year’s Report is “Coping with the Pandemic: A Third-Tier Dimension”.

Highlights:

For 2021-22, States have budgeted their consolidated gross fiscal deficit (GFD) to gross domestic product (GDP) ratio at 3.7 per cent, a marked improvement from the level of 4.7 per cent in the revised estimates for 2020-21, the year of the first wave of the pandemic. This consolidation is sought to be achieved through higher revenue receipts in an environment of expanding vaccination coverage, waning of the second wave and removal of localised restrictions on mobility and activity.