Ex Servicemen Can Get BA in HRM Degree from Anna University
पूर्व सैनिक अब बी.ए.(एच.आर.एम)की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
जो भी पूर्व सैनिक स्नातक नहीं हैं पर उन्होंने सेना में 10+2 की पढ़ाई के बराबर का कोई पाठ्यक्रम या प्रोमोशन पाठ्यक्रम कर रखा है वे
या, जो पूर्व सैनिक केवल मैट्रिक पास हैं
तथा, उन्होंने कम से कम 15 वर्ष सेना में नौकरी की हो
ऐसे पूर्व सैनिक इस डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह डिग्री आपके उच्चतक पढ़ाई के लिए मान्य होने के साथ ही हर प्रकार की नौकरी के लिए मान्य होगा।
इसके लिए आपको अपने सैनिक बोर्ड में आवेदन करना होगा । सैनिक बोर्ड आगे कार्रवाई करेगी ।
इस संबंध में विस्तृत विवरण इस लिंक पर उपलब्ध है :
https://ksb.gov.in/writereaddata/Portal/News/116_1_SopBAHRM.pdf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।