शनिवार, 24 अगस्त 2024

GB WHATSAPP

 आज जैसे ही व्हाट्सअप का अपना नियमित ग्रुप खोला बिटकॉइन संबंधित ढेरों स्पैम उस समूह में कोई डाला गया था। जांच करने के बाद पता चला कि यह किसी विदेश नंबर 

+2347070577815 से था और एक साथ पच्चीसों संदेश आ चुका था सब एक ही कॉपी पेस्ट।


इस प्रकार का संदेश आया था : चित्र 1


मेरी समझ में कुछ आया नहीं कि आखिर हो क्या रहा है।व्हाट्सएप के किसी भी ग्रुप में यह सुविधा उपलब्ध है कि उसमें यदि जुड़ने वाले के लिए एडमिन अप्रूवल कर दिया जाए तो बिना अनुमोदन के कोई समूह में शामिल नहीं हो सकता पर यह सज्जन तो काफी शातिर निकले।


चित्र 2:  व्हाट्सएप समूह में admin approval बटन ऑन है

फिर थोड़ी बहुत मशक्कत करने के बाद यह राज पता कर पाया कि कैसे शातिर लोग व्हाट्सएप की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर कहीं भी घुस सकते हैं।

इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध है व्हाट्सएप का क्लोन ऐप। क्लोन अर्थात दिखता है व्हाट्सएप जैसा ही पर वह किसी और कंपनी द्वारा बनाया गया होता है। इस ऐप का नाम है व्हाट्सएप जी बी।


क्या है इसकी खासियत

. यह apk (एंड्रॉयड पैकेज किट) के रूप में इंटरनेट के कई वेबसाइटों पर उपलब्ध है। आगे बढ़ने से पहले आइए इस apk के बारे में थोड़ी सी जानकारी कर लें।

फोन में कोई भी ऐप  प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता है जिसे काफी सुरक्षित माना जाता है पर गूगल प्ले स्टोर में ऐप अपलोड करने से पहले उसे apk प्रारूप में बनाना होता है तथा ऐप बनाने के लिए एंड्रॉयड स्टूडियो का प्रयोग होता है। Apk में कई फाइल समाहित करने की सुविधा होती है।पर कई बार कुछ खास प्रकार के प्रीमियम ऐप को विशेषज्ञ क्रैक करके भी लोगों की सेवा में मुफ्त उपलब्ध करवाते हैं।ऐसे ऐप apk रूप में साझा किया जाता है और फिर इसे फोन पर इंस्टॉल किया जाता है। ऐसा ही एक ऐप है जी भी व्हाट्सएप जिसके apk फाइल या फिर अन्य स्रोतों से डाउनलोड कर लोग ऐसे कार्य करते हैं।

इसके अन्य फीचर

1. इसे Ogmod app के नाम से भी जाना जाता है।

2. एक साथ 600 लोगों को संदेश भेजने की सुविधा है।

3. इसमें डिलीट किए हुए संदेश भी देख और पढ़ सकते हैं।

2. किसी भी व्हाट्सएप समूह में बिना एडमिन के अनुमोदन के घुसपैठ किया जा सकता है।

3. संदेश शैडयूल करने की सुविधा है।

4. दू नॉट डिस्टर्ब की सुविधा है।


इसकी खूबियां जानकर हो सकता है कि आपके मन में यह बात भी कौंधे कि जब इतनी सुविधाएं हैं तो फिर क्यों न इसका ही प्रयोग करें?


हमेशा ध्यान रखें कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती इसी तरह लाख लुभावनी चीजें हों कहीं न कहीं उनमें झोल झाल तो होगा ही। साइबर विशेषज्ञ यह मानते है कि इस ऐप का प्रयोग खतरनाक हो सकता है क्योंकि ऐप अपने साथ ढेरों वायरस और ऐसी अवांछित चीजें भी ले आती है जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल के लिए खतरनाक हो सकता है।

#whatsapp #gbwhatsapp #technical #bhashashikshan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिये आभार।हम शीघ्र ही आपसे जुड़ेंगे।